विशाल बौद्ध धम्म दीक्षा समारंभ
देढ़ लाख लोग बौद्ध धम्म स्वीकारेंगे : रविन्द्र गाढ़े ।
गुजरात के महेसाणा जिले के एक युवक को सोने के गहने और उची क्वालिटी के जूते पहनने के कारण सवर्ण समाज के युवाओ ने पिटा । इसके पहले भी ,मुछे रखने के कारण , घोड़ी चढ़ने के कारण , तो कहीँ शादी की बारात निकालने के कारण तो कहीँ सिंह सरनेम लगाने के कारण । कई बार अनुसूचित जातियो के लोगो की पिटाई हो चुकी हैं ।
डिप्रेस्ड समूह के लोगो पर कई बार मंदिर प्रवेश के नाम पर तो राजकोट में चोरी का इल्जाम लगाकर डिप्रेस्ड समूह के व्यक्ति को जान से मार दिया गया ।
डिप्रेस्ड समूह पर यह अत्याचार दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं ।
आस्चर्य की बात यह हैं की , यह अत्याचार ख्रिस्ती , जैन , मुसलमान या शिख नही करते ।
यह हमले दलितों पर जिस हिंदुत्व को दलित अपना सर्वस्व मानते हैं । वोही हिन्दू लोग ही करते हैं ।
इसलिए अब डिप्रेस्ड क्लास के कई नव युवा _ युवती और कई लोगो ने हिंदुत्व त्यागकर समतावादी बौद्ध धम्म अपनाने की ठान ली हैं ।
इसलिए इन अत्याचारो को जबड़ा तोड़ जबाब के रूप में ,
तारिक 23 सितम्बर 2018 को डॉ बाबा साहब के 101 वे संकल्प दिवस महोत्सव के दिन गुजरात और देश भर के डिप्रेस्ड क्लास के लोग ” संकल्पभूमि ” वडोदरा को हिंदुत्व त्यागकर बौद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण करेंगे ।
इस बार का संकल्प दिवस महोत्सव डॉ बाबा साहब के प्रबुद्ध भारत के संकल्प को सम्मर्पित होगा ।
ऐसी घोषणा यहा के वरिष्ट समाज सेवक और बौद्धाचार्य रविन्द्र गाढ़े ने की
We need to be unity bcoz we r in minority in spite we r quarreling each other for seat and publicity
मैं आज ही अपनी घोषणा को इस माध्यम में देखा । बेहद ख़ुशी हुई की , मेरे इस दीक्षा समारंभ की भावना को मेरे समाज बंधुओ तक पहुचाया गया ।
मैं आपका आभार मानता हूँ , साथ ही में इस कार्यक्रम के सफलत बनाने के लिये आपका योगदान माँगता हूँ ।
आपका धम्म बंधू
रविन्द्र गाढ़े
100 % right every year must arrange such program.
App me DHAMMA abiyan ko Tan aur man se Dhàmmamay Shbha Kamana