विशाल बौद्ध धम्म दीक्षा समारंभ देढ़ लाख लोग बौद्ध धम्म स्वीकारेंगे : रविन्द्र गाढ़े ।

विशाल बौद्ध धम्म दीक्षा समारंभ
देढ़ लाख लोग बौद्ध धम्म स्वीकारेंगे : रविन्द्र गाढ़े ।

गुजरात के महेसाणा जिले के एक युवक को सोने के गहने और उची क्वालिटी के जूते पहनने के कारण सवर्ण समाज के युवाओ ने पिटा । इसके पहले भी ,मुछे रखने के कारण , घोड़ी चढ़ने के कारण , तो कहीँ शादी की बारात निकालने के कारण तो कहीँ सिंह सरनेम लगाने के कारण । कई बार अनुसूचित जातियो के लोगो की पिटाई हो चुकी हैं ।
डिप्रेस्ड समूह के लोगो पर कई बार मंदिर प्रवेश के नाम पर तो राजकोट में चोरी का इल्जाम लगाकर डिप्रेस्ड समूह के व्यक्ति को जान से मार दिया गया ।
डिप्रेस्ड समूह पर यह अत्याचार दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं ।

आस्चर्य की बात यह हैं की , यह अत्याचार ख्रिस्ती , जैन , मुसलमान या शिख नही करते ।
यह हमले दलितों पर जिस हिंदुत्व को दलित अपना सर्वस्व मानते हैं । वोही हिन्दू लोग ही करते हैं ।
इसलिए अब डिप्रेस्ड क्लास के कई नव युवा _ युवती और कई लोगो ने हिंदुत्व त्यागकर समतावादी बौद्ध धम्म अपनाने की ठान ली हैं ।

इसलिए इन अत्याचारो को जबड़ा तोड़ जबाब के रूप में ,
तारिक 23 सितम्बर 2018 को डॉ बाबा साहब के 101 वे संकल्प दिवस महोत्सव के दिन गुजरात और देश भर के डिप्रेस्ड क्लास के लोग  ” संकल्पभूमि ” वडोदरा को हिंदुत्व त्यागकर बौद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण करेंगे ।
इस बार का संकल्प दिवस महोत्सव डॉ बाबा साहब के प्रबुद्ध भारत के संकल्प को सम्मर्पित होगा ।

ऐसी घोषणा यहा के वरिष्ट समाज सेवक और बौद्धाचार्य रविन्द्र गाढ़े ने की

Team - www.ambedkaree.com

We follower of Lord Buddha,Chatrapati Shivaji Maharaj, Chatrapati Shahu Maharaj ,Mahatma Jyotiba Phule and Dr.Babasaheb Ambedkar . www.AMBEDKAREE.com created by OURPEOPLE media in 26th Jan 2008 .it's is first online portal of Ambedkaree Movement.

4 thoughts on “विशाल बौद्ध धम्म दीक्षा समारंभ देढ़ लाख लोग बौद्ध धम्म स्वीकारेंगे : रविन्द्र गाढ़े ।

  1. We need to be unity bcoz we r in minority in spite we r quarreling each other for seat and publicity

  2. मैं आज ही अपनी घोषणा को इस माध्यम में देखा । बेहद ख़ुशी हुई की , मेरे इस दीक्षा समारंभ की भावना को मेरे समाज बंधुओ तक पहुचाया गया ।
    मैं आपका आभार मानता हूँ , साथ ही में इस कार्यक्रम के सफलत बनाने के लिये आपका योगदान माँगता हूँ ।
    आपका धम्म बंधू
    रविन्द्र गाढ़े

Comments are closed.

Next Post

औरंगाबादच्या मिलिंद महाविद्यालयाचा -वर्धापनदिन

बुध जून 20 , 2018
Tweet it Pin it Email आज 19 जून, मिलिंद महाविद्यालयाचा वर्धापन दिन…!!! 19 जून 1950 रोजी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांनी औरंगाबाद येथे पीपल्स एजुकेशन सोसाइटीच्या मिलिंद महाविद्यालयाची स्थापना केली. मिलिंद महाविद्यालय हे मराठवाडा प्रदेशातील पहिल महाविद्यालय, त्यावेळी शैक्षणिक दृष्ट्या अतिशय मागास असलेल्या मराठवाड्यातील विद्यार्थ्यांना शिक्षण घेण्यासाठी हैद्राबाद च्या उस्मानिया विद्यापीठात जाव […]

YOU MAY LIKE ..